पटना

मुजफ्फरपुर में 9 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और आभूषण बरामद


पाँच रिवाल्वर, छह गोली चोरी के स्वर्णाभूषण, ट्रैक्टर, अपाची बरामद 

मुजफ्फरपुर। बढ़ती चोरी और छीनतयी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की सोंच के साथ चलाये गये अभियान में मोतीपुर, बरूराज और कांटी थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मोतीपुर में चोरी की ट्रैक्टर के साथ पंकज कुमार पिता हरेराम सिंह, अंजना कोट और मुखी राय टिकुलिया मोतिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक रिवाल्वर और तीन गोली बरामद की गयी है।

कांटी पुलिस ने इस अभियान में राजू उर्फ राजाबाबू गोसाई टोला, कृष्ण कुमार, हरिजन टोला, मो आँसू साइन, मौनू ,नीम चौक साइन और राहुल कुमार, तिवारी टोला सभी कांटी से पकड़े गये हैं। इनके पास से एक चोरी की अपाची, एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, दो गोली बरामद की गयी है। जबकि बरूराज थाना पुलिस ने सोने के चोरी के आभूषण की खरीद बिक्री करने के मामले में दिलीप कुमार साह, मतैया वैशाली और पुष्प कुमार, बहिलवारा भुआल सरैया को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से लोडेड देशी कट्टा के अलावा एक लैपटॉप, मोबाइल, सोने का चार कान का टाप्स, एक मंगलसूत्र,चाँदी का बाली 37 ,पायल 18,हथसंकर छह, अंगुठी 16, टाप्स 16 लाकेट पाँच, नोजरिंग 11 एवं 58 बिछिया बरामद की गयी है। यह जानकारी वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने दी। मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद उपस्थित थे। उनका कहना था कि चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया था जिसमें यह सफलता हाथ लगी है।