मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के बीवी कॉलेजिएट मार्ग में गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने लूट के क्रम में मोबाइल व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोती झील पांडे गली निवासी अभिषेक अग्रवाल मोती झील अप्सरा कंपलेक्स स्थित अपने मोबाइल के दुकान से काम खत्म कर भाई के साथ देर रात घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बीवी कॉलेजिएट मार्ग में घात लगाए अपराधियों ने उनके ऊपर मिर्ची का पाउडर फेंका और उनसे लूटपाट की कोशिश की ।
बताया जाता है कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक के सिर में गोली मार दी वहीं उसके भाई को मिन्नत करने पर पैसे का बैग लेकर गोली नहीं मारा। घायल अभिषेक की स्थल पर मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची छानबीन के क्रम में स्थल से मिर्ची का पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस ने घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की छानबीन जारी है।