उत्तर प्रदेश

मुरैनामें जहरीली शराबसे १२ की मौत


मुरैना(एजेंसी)। मुरैना में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत ने मध्य प्रदेश के शासन प्रशासन को हिला कर रख दिया है। एक तरफ 12 लोगों की मौत से सारे का सारा मुरैना जिला चीत्कार उठा है तो वहीं परिजनों में इस घटना को लेकर रोष भी है। जिसे लेकर मृतकों के परिजनों ने शवों को बीच सड़क पर रखकर हंगामा किया। इस दौरान एक बड़ा जाम लग गया। हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोल दिय है। वहीं मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी जावेद खान और थाना प्रभारी को निलंबित कर 4 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।