मेरठ : कमिश्नरी पार्क में शुक्रवार (आज) को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हो रही है। खासी संख्या में किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। किसानों के जुटान को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महापंचायत में शामिल होने के लिए राकेश दिकैत ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। किसानों मे भाकियू नेता के सम्मान में 73 मीटर लंबी पगड़ी बांधी।
दोपहर 12 बजे तक महापंचायत में किसानों की संख्या कम थी लेकिन समय बढ़ने के साथ संख्या बढ़ने लगी। सुरक्षा के लिए ड्रोन की भी व्यवस्था की गई थी।
महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान, मूल्य वृद्धि, बिजली मीटर, दस साल पुराने ट्रैक्टर समेत कई मुद्दों को उठाया जा रहा है।
सुबह नौ से शाम चार बजे तक ये रास्ते बंद
किसान महापंचायत को लेकर कमिश्नरी पर जाने वाले सभी मार्गों को सुबह नौ से शाम चार बजे तक बंद कर दिया गया है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को कमिश्नर आफिस पर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है।
सरकारी कार्यालयों में जाने वाले अफसरों के लिए मार्ग खोला गया है। बच्चा पार्क से कमिश्नरी जाने वाले यातायात को कचहरी पुलिया से मेघदूत पुलिया की तरफ मोड दिया गया है।
माल रोड से आने वाले यातायात को एसएसपी आवास से पहले रोका गया है। आंबेडकर चौकी की तरफ से आने वाले यातायात को कलेक्ट्रेट पर रोका गया है।
एसपी सिटी आवास की तरफ से आने वाले यातायात को भी साकेत चौराहे पर रोका जाएगा। महापंचायत में शामिल लोगों को ही आने दिया जा रहा है।