Latest News TOP STORIES बंगाल राष्ट्रीय

मेरे खिलाफ हो रही साजिश-ममता


कोलकाता। नंदीग्राम में हाल में चोटिल हुईं बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुड़ा जिले में व्हील चेयर से ही तीन-तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए एक बार फिर चुनाव आयोग व भाजपा पर जमकर बरसीं। ममता ने इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कोलकाता में बैठकर तृणमूल नेताओं के खिलाफ साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया। वहीं, सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं ममता ने आश्चर्य जताया कि कहीं चुनाव आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गए हैं। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या गृहमंत्री देश चलाएंगे या बंगाल में बैठकर साजिश रचेंगे कि किसे मारना है और किसे गिरफ्तार करना है या फिर वे यह तय करेंगे कि कौन सी एजेंसी किसके पीछे लगानी है।नंदीग्राम में अपने उपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए ममता ने हुंकार भरते हुए कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और उन्हें भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे ले जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। जो हमसे टकराएगा,चूर-चूर हो जाएगा। ममता ने रैली में कहा-अमित शाह हताश हो गए हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश

चलाने के बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं क्या वे सोचते हैं वे मुझे मारकर यह चुनाव जीत लेंगे। वे गलती पर हैं। ममता ने दावा किया कि गुवाहाटी से सोमवार रात कोलकाता लौटे शाह ने प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक की है, उनमें वह दरअसल साजिश रच रहे हैं क्योंकि अपनी रैलियों में कम भीड़ देखकर वह समझ गए हैं भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने से मीलों दूर हैं। बांकुड़ा के मेजिया में रैली के दौरान मंच से ही ममता ने एक बार फिर चंडी पाठ भी किया। ममता ने आगे कहा कि भाजपा बाहुबल के दम पर बंगाल दखल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लडऩेे देंगे और न ही राज्य दखल करने देंगे।