Latest News मनोरंजन

यशराज फिल्म्स ने ‘पृथ्वीराज’ व ‘शमशेरा’ समेत चार फिल्मों की रिलीज़ की तारीख घोषित की


  • मुंबई, प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी बहुत प्रतीक्षित चार फिल्मों को सिनेमा घरों में रिलीज़ करने की तारीखों का रविवार को ऐलान कर दिया। इनमें अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत ‘पृथ्वीराज’ और रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ शामिल है।

इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा घरों को खोलने का ऐलान किया है।

आदित्य चोपड़ा नीत प्रोडक्शन हाउस की ‘बंटी और बबली 2’ को सिनेमा घरों में सबसे पहले रिलीज़ किया जाएगा। इसमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी अभिनय कर रही हैं। वरूण शर्मा निर्देशित फिल्म को 19 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। यह 2005 में आई फिल्म का सीक्वल है।

वहीं 21 जनवरी 2022 को ‘पृथ्वीराज’ रिलीज़ होगी। फिल्म में कुमार 11वीं सदी के शासक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं। इस फिल्म से 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर अपने अभिनय के कॅरियर की शुरुआत कर रही हैं।

चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं।