Latest News उत्तर प्रदेश बरेली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी के बरेली में मुस्लिम दुकानदार ने हिंदू युवती को किया अगवा, स्‍वजनों का हंगामा


बरेली, भुता के एक गांव में कास्मेटिक दुकान संचालक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को अगवा कर लिया। स्वजन आरोपित के घर पहुंचे तो उन्होंने हमला कर दिया। हिंदू संगठनों तक जानकारी पहुंची जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।

थाने पहुंचे हिंदू संगठनों ने आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आरोप लगाया कि आरोपित कास्मेटिक दुकान की आड़ में लव जिहाद का गिरोह चला रहा है। दो संप्रदायों का मामला होने के चलते भुता पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज की।

पुल‍िस ने स्‍वजनों की तहरीर पर साजिद, आफताब, आबिद, सरताज, सोनू, सानू व आसिब के विरुद्ध घर में घुसकर हमला करने, अपहरण, मारपीट व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखी है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।