Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market: हरे निशान के साथ शुरू हुआ बुधवार का कारोबार, सेंसेक्स 107 अंक चढ़ा


नई दिल्ली । विदेशी फंडों के प्रवाह में तेजी आने से 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 107.28 अंक चढ़कर 60,763 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 37.25 अंक बढ़कर 18,090.55 पर पहुंच गया। अमेरिका में बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीते दिन सेंसेक्स 562.75 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,655.72 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 158.45 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 18,053.30 पर बंद हुआ था।  

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टॉप गेनर्स की लिस्ट में सेंसेक्स पैक से, टाटा स्टील, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों की सबसे ज्यादा मांग थी। वहीं, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में थे।

विदेशी बैंकों का हाल

टोक्यो में इक्विटी बाजार बढ़त के साथ शुरू हुए, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग में कम कारोबार हुआ।

अमेरिका में बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत बढ़कर 86.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही निकासी के बाद मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) खरीददार बन गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को 211.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

रुपये में आई गिरावट

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 81.82 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मंगलवार को पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.69 पर बंद हुआ था।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 81.80 पर खुली, फिर अपने पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 81.82 पर आ गई। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.49 फीसदी बढ़कर 102.88 पर पहुंच गया।