- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश में साल 2022 बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया ।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 अक्टूबर तक फॉर्म बोर्ड की तरफ स्वीकार किए जाएंगे। वहीं कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के अग्रिम पंजीकरण की तारीख 16 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। बोर्ड की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फीस नहीं जमा होन पाने की वजह से लिया गया है।
वहीं, इससे पहले 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म व 9-11 के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर थी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं से मिले परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर 6 अक्टूबर किया गया है।