Latest News करियर राजस्थान

राजस्थान में ग्रेजुएट के लिए 2730 पदों पर निकली भर्ती, जानें फीस, योग्तया और लास्ट


RSMSSB IA Recruitment 2023: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने Informatics असिस्टेंट (सूचना सहायक) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2730 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पंजीकरण प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी, 2023 को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को इसी अवधि के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।

 

 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

सूचना सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये देना होगा शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित/बीसी/ईबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं बीसी/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी और एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

ऐसे होगा सेलेक्शन

सूचना सहायक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।