Latest News नयी दिल्ली बंगाल

राज्यपाल को पद से हटाने की मांग को लेकर बंगाल विधानसभा में आ सकता है प्रस्ताव


  • कोलकाता, चुनावी मैदान में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त दे दी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। इसके बाद अब उसकी नजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर है, जिनके साथ सालभर से सीएम ममता का विवाद जारी है। सूत्रों के मुताबिक टीएमसी जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करने की योजना बना रही है, जिसका आगामी सत्र 2 जुलाई से शुरू होगा। इस प्रस्ताव का मकसद उन्हें राज्यपाल की कुर्सी से हटाना है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से चर्चा की है।

वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से संसदीय मामलों और विधानसभा के कामकाज में राज्यपाल धनखड़ के ‘अत्यधिक हस्तक्षेप’ की शिकायत की थी। बनर्जी के मुताबिक कई अहम बिल विधानसभा में पारित कराकर राज्यपाल के पास भेजे गए लेकिन वो उन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। ये संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में चिंता का विषय है, क्योंकि पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ है। इसके बाद टीएमसी नेताओं ने फिर से राज्यपाल के खिलाफ जुबानी मोर्चा खोल दिया।