संसद के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा भाग सोमवार से शुरू हुआ. राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दो बार स्थगित किया गया. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे पूरा देश जूझ रहा है इसलिए इस पर चर्चा होनी जरूरी है. इसके अलावा राज्यसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सांसदों ने महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया और उस पर चर्चा करने की जरूरत बताई. कोरोनावायरस के कारण सावधानी बरतते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. संसद की सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें.
