लखनऊ, राजभवन और विधानभवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर रविवार और सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने दी।
रविवार को छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
इधर नहीं जा सकेंगे
- अमौसी वीआइपी मोड़ से एयरपोर्ट की ओर आने वाले वाहन बैरियर तिराहे से वीआइपी गेट की ओर।
- बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन की ओर
- पार्क रोड चौराहे से वाहन डीएसओ की ओर
इधर से जा सकेंगे
- इंटरनेशनल, डोमेस्टिक एयरपोर्ट आराइवल से होकर
- गोल्फ क्लब चौराहा अथवा लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से
- पार्क रोड से हजरतगंज, गोल्फ क्लब के रास्ते
- सोमवार सुबह आठ बजे से छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था