Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

रिलायंस करेगी विदेशी टेक कंपनियों की छुट्टी, बनाया ये धांसू प्लान


नई दिल्ली, । दुनियाभर में सॉफ्टवेयर की फील्ड में भारत का दबदबा है। लेकिन अब हार्डवेयर के क्षेत्र में भी भारत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की फिराक में है। भारत के इस सपने को रिलायंस कंपनी रफ्तार देने का काम कर सकती है। दरअसल रिलायंस ने भारत को वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का ऐलान किया गया है। इसके लिए रिलायंस ने 1670 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सनमीना कारपोरेशन के साथ साझेदारी की है। रिलायंस कंपनी सनमीना के साथ मिलकर 5G, डेटा सेंटर, क्लाउट और आईटी की दिशा में काम करेगी। इससे मेक इन इंडिया इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर सेक्टर को बल मिलेगा और प्रोडक्ट डेवलेपमेंट और हार्डवेयर स्टार्ट-अप के इको-सिस्टम का विकास हो सकेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) और सनमीना कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रानिक हब बनाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है। सनमीना की मौजूदा भारतीय यूनिट में रिलायंस 1670 करोड़ रू का निवेश करेगा। सयुंक्त उद्यम में रिलायंस के पास 50.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। जबकि प्रबंधन सनमीना की मौजूदा टीम के हाथों में रहेगा।