पटना

रूपौली: विधानसभा मार्च रथ पहुंचा रूपौली, किया नुक्कड़ सभा


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। किसान नेता सहजानंद सरस्वती के मठ बिहटा से चला भाकपा माले का विधानसभा मार्च रथ रविवार को दोपहर रूपौली पहुंचा। जहाँ भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के के समर्थकों ने आगवानी करते हुए स्वागत किया।

महान् किसान नेता के जयंती पर 11 मार्च को बिहटा मठ से चला रथ विभिन्न जिलों का परिभ्रमण करते हुए रूपौली थाना चौक पहुंचा। जहाँ उपस्थित नेताओं और समर्थकों के द्वारा रथ पर साथ चल रहे अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कॉ. सलाऊद्दीन के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा किया गया।

नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कॉ. सलाऊद्दीन ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून तबाही मचा दिया है। एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए, बिहार में मक्का फसल खरीद एमएसपी पर गारंटी किया जाना चाहिए।

भाकपा माले की जिला कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कॉ. अविनाश पासवान ने कहा कि सरकार कृषि को कंपनी राज के हवाले कर देना चाहती है। वर्तमान मोदी सरकार अंबानी, अडानी के लिए सभी कानून बना रही है। देश के सभी संसाधन को एक-एक कर निजीकरण कर रही है।

तीन कानून लागू होने से इसका असर किसान मजदूर समेत सभी उपभोक्ताओं पर पड़ा है। महंगाई आसमान छू रही है जिस पर सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। किन्तु सरकार कान में तेल डाल किसान, मजदूर विरोधी फैसला लेने में मसगूल है।

रविवार को हुए विधानसभा मार्च रथ के साथ नुक्कड़ सभा में सैकडो़ पार्टी समर्थक, किसान मजदूर शामिल हो अपनी महती भूमिका निभाई।