खेल

रेसलर रिंकू सिंह पहुंचे बाबा दरबार


भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिका में आयोजित आयोजित हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुकालबे में देश की शान बढ़ाने वाले भदोही के लाल रेसलर रिंकू सिंह  बुधवारको काशी में थे। उन्होने सबसे पहले उप महन्त कल्लू महाराज के आचार्यत्व में बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उप महन्त ने अंग वस्त्र और बाबा गंडा भेंट कर उन्हें विश्व विजेता होने का आशीर्वाद दिया। इसके रेसलर बाद रिंकू सिंह बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे, जहां षोडषोप्रचार पूजन किया।  पूजन के बाद छत्ताद्वार पर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार करते हुए प्रशसंको के साथ फोटो खींचवायी।