नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जायेगा-राजनाथ


नयी दिल्ली (आससे.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाल किला ब्लास्ट के गुनहगारों का चेतावनी देते हुये कहा है कि विस्फोट के ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा है कि जांच एजेंसियां मामले की पूरी तरह से जांच कर रही हैं और इसकी जानकारी जल्द ही लोगों को दी जाएगी। रक्षामंत्री ने आज यहां मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थानद्वारा आयोजित दिल्ली रक्षा संवाद को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं। राजनाथ सिंह ने अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये बताया कि कि प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं और जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। रक्षा मंत्री ने ऐसी प्रणालियां और पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का आह्वान किया जो नई तकनीक के निर्माण के साथ-साथ उसे अपनाना भी स्वाभाविक, तीव्र और आत्मनिर्भर बना दे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी नींव मजबूत है, संस्थान चुस्त हैं, हमारी सोच खुली है और हमारा सहयोग निर्बाध है, तो हर नई तकनीकी लहर हमें अभिभूत नहीं करेगी। यह हमें आगे बढ़ाएगी। राजनाथ सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और स्वार्म टेक जैसी क्रांतिकारी तकनीकों को आत्मसात करने औरउनके अनुकूल ढलने पर ज़ोर देते हुयेे कहा कि प्रगति की असली परीक्षा इस बात में निहित है कि उपकरण कैसे काम करते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि तेज़ गति डेटा लिंक, एआई-संचालित एल्गोरिदम, क्वांटम कंप्यूटिंग और स्वायत्त प्रणालियाँ त्वरित आंतरिक प्रक्रियाओं और उन्हें प्रभावी ढंग से आत्मसात करने और लागू करने की मज़बूत मानवीय एवं संस्थागत क्षमता के बिना कम हासिल कर पाएंगी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि रक्षा तैयारी का एक बड़ा हिस्सा ष्अदृश्य तकनीकों पर निर्भर करता है जिनमें सुरक्षित डेटा आर्किटेक्चर, एन्क्रिप्टेड नेटवर्क, स्वचालित रखरखाव प्रणालियाँ और इंटरऑपरेबल डेटाबेस शामिल हैं।
राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भरता को स्वदेशी प्रणालियों के निर्माण से आगे बढ़ाकर डिजिटल संप्रभुता-प्लेटफ़ॉर्म को संचालित करने वाले एल्गोरिदम, डेटा और चिप्स पर नियंत्रण-तक विस्तारित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। सच्ची रणनीतिक स्वायत्तता तभी आएगी जब हमारा कोड हमारे हार्डवेयर जितना ही स्वदेशी होगा।