- मई की शुरुआत में देश में आए कोरोना वायरस की दूसरी लहर में रिकॉर्ड मामले आने बाद अब इस महीने के अंत में संक्रमण के केस कम होने लगे हैं, जो घटकर ढाई लाख से भी नीचे आ गए हैं. कोरोना के घटने मामलों के बाद देश को थोड़ी राहत मिली है. मगर संक्रमितों के मरने वालों की संख्या में विशेष कमी नहीं आई है, जो चिंता का सबब बनी हुई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. ऐसी संभावनाएं हैं कि देश में कोविड की तीसरी लहर आएगी, जो खासकर बच्चों को अपना शिकार बनाएगी. इसके मद्देनजर सरकारें तैयारियों में लगी हैं. लिहाजा राज्य सरकारों ने तालाबंदी को जारी रखने का फैसला लिया है. लगभग सभी सरकारों ने अपने अपने राज्यों में कोरोना आगे कर्फ्यू बढ़ा दिया है.
लॉकडाउन में बिहार के मंत्रियों के दौरे पर रोक
लॉकडाउन में बिहार के मंत्रियों के दौरे पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने इस बाबत एक चिट्ठी जारी कर कहा है कि लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने से जनता में इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही काम करें.