News TOP STORIES नयी दिल्ली

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला हुए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के AIIMS में किया गया भर्ती


देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ओम बिड़ला (Om Birla) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मीडिया सेल ने दी है. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ओम बिड़ला ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक बयान में कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें. लोकसभा स्‍पीकर की तबियत पिछले कुछ समय से खराब थी. जब उनका कोरोना टेस्‍ट कराया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्‍हें 20 मार्च को एम्‍स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एम्स में वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों की निगरानी में उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. आदित्य ठाकरे ने जानकारी दी थी कि कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर काफी तेजी से फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से ज्यादा नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. देश में कोरोना से एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख के पार चली गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान आए कोरोना के नए मामले इस साल आए एक दिन के मामलों में सबसे ज्यादा हैं.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 43,846 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 पर पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 197 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर जान चली गई. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब कुल 1,59,755 हो गई है.