पटना

विधानमंडल के स्वागत कक्ष का सीएम ने किया उद्घाटन


पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानमंडल के स्वागत कक्ष का शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया गया है और इसे हमलोग देखने भी आये हैं। यहां सभी लोग आकर बैठेंगे और यहां की सुविधा का लाभ उठायेंगे। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं भवन निर्माण सचिव कुमार रवि समेत कई मौजूद थे।