एक निजी कंपनी और विप्रा सचिव के बीच समझौते पर हुआ हस्ताक्षर
विकास प्राधिकरण के सचिव पुलकित गर्ग और कार्यदायी संस्था सांई कौसलेटिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड से एक समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया गया जिसमें विकास प्राधिकरण की बढ़ी हुई ८५० राजस्व ग्राम में विकसित कार्य के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार पर अनुमोदन किया गया जो २८ जून २०२४ के माध्यम से वाराणसी सीमा में २१५ नये राजस्वग्राम जिसका २७८ वर्ग मीटर चौड़ाई है। इसके साथ ही ८५० राजस्व ग्राम को सम्मिलित किया गया। इन क्षेत्रों में सुनियोजित विकास मास्टर प्लान बनाने के लिए नवीन सम्मिलित क्षेत्रों में कार्यों को समयबद्ध एवं कुशल निष्पादन शासकीय आदेशों का पालन करते हुए विस्तारित क्षेत्रों को जीआईएस आधारित प्लान में विकसित करना है। इसके लिए मास्टर प्लान कार्य की महत्ता हो गयी जिसको ई-निविदा से लोगों को आमंत्रित किया गया, जिसमें सफल होने वाली उपरोक्त इंजीनियंरिंग कंपनी का मास्टर प्लान देखने के बाद विप्रा उपाध्यक्ष ने उन्हें कार्यों को गति देने के लिए भूमि उपयोग मानचित्र तैयार करना शहर का विकास दीर्घ और अप्लाकालीन योजनाएं प्रदान करना, लोगों के जीवन स्तर में सुधार, आर्थिक वृद्धि, बुनियादी ढांचा, हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय, भीड़भाड़ और प्रदूषण की कमी करना एवं वाराणसी की सांस्कृतिक को संरक्षित करने पर मास्टर प्लान तैयार करने का संबंधित एजेंसी को निविदा दी गयी। मास्टर प्लान में प्रौद्योगिकी वित्त और आतिथ्स जैसे क्षेत्र को पहचानना वाणिज्य पार्क औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाकर गतिविधियों को बढ़ाना, आबादी के हिसाब सड़कें जलापूर्ति, सीवरेज जैसी बुनियादी ढांचा पर कार्य किया जायेगा।