वाराणसी

वृद्धके खातेसे ५० हजार उड़ाया


गेम खेल रहे बच्चे को झांसे में लेकर दादा के खाते की जानकारी ली और ऑनलाइन ५० हजार से ज्यादा की खरीदारी कर डाली। जानकारी होने पर परिजनों ने लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात युट्यूबर के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच। बजरंग नगर कालोनी निवासी राजनरायन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में जिक्र किया की उनके १३ वर्षीया पोते हार्दिक की गेम खेलने के दौरान प्रतीक नाम के एक युट्यूबर से ऑनलाइन चेटिंग शुरू हुई और उसने झांसा देकर उनके एटीएम की जानकारी ली औऱ ऑनलाइन ५० हजार की शॉपिंग कर ली। जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को बैंक को सूचित किया गया। बावजूद इसके उक्त युट्यूबर के द्वारा ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से बच्चे को धमकाकर और पैसा ट्रांसफर कराने का प्रयास देर रात तक जारी रखा। राजनरायन सिंह की तहरीर पर लालपुर पुलिस ने आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उक्त युट्यूबर का लिंक आदि के माध्यम से ट्रेस करने की शुरुआत कर दी है।