नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अजुम चोपड़ा ने कहा कि आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी। शमी एडीलेड में खेले गये शुरुआती टेस्ट में चोटिल हो गये थे। अंजुम ने कहा कि कोहली को लेकर टीम पहले से मानसिक रूप से तैयार थी लेकिन शमी के ना होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा शमी इस टीम में अंतिम ११ के खिलाड़ी है, गेंदबाजी में उनका शानदार योगदान रहता है। इशांत शर्मा पहले से ही टीम के साथ नहीं है ऐसे में इसका काफी असर पड़ेगा। नये गेंदबाज के लिए इस कमी को पूरा करना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा शमी वहां पहले खेल चुके है और काफी अनुभवी गेंदबाज है। टीम को उनकी गेंदबाजी के अलावा मैदान में अनुभव की कमी भी खलेगी। वह विकेट चटकाने के साथ कसी हुई गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर एक छोर से लगातार दबाव भी बनाते हैं। अंजुम ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट इतिहास के न्यूनतम ३६ रन पर आउट होने पर भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि इससे उनके मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ी लंबे समय से आस्ट्रेलिया में है। वे लगातार मैच भी खेल रहे है। आस्ट्रेलियाने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन यह हश्र नहीं होना चाहिये था। दूसरा टेस्ट २६ दिसम्बर से शुरु हो रहा है ऐसेमें मानसिक रूप से वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इन खिलाडिय़ोंमें कौशल की कमी नहीं है लेकिन उन्हें लयमें आना होगा। पहले टेस्ट में टीम चयन खासकर पृथ्वी शा और ऋद्धिमान साहा को लेकर भी सवाल उठे लेकिन अंजुमको भारतीय टीमके अंतिम ११ में कोई कमी नहीं लगी। उन्होंने कहा टीममें ११ खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। शाने इससे पहले न्यूजीलण्ड दौरेपर अपने आखिरी टेस्टमें अद्र्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शा को ही मौकेके हकदार थे। साहाने भी अभ्यास (आस्ट्रेलियामें) मैच अद्र्धशतक लगाया था। शुभमन और पंतको आगेके मैचोंमें मौका मिलेगा।
Related Articles
Ind vs SL: मोहाली टेस्ट में अश्विन रच सकते हैं इतिहास
Post Views: 545 नई दिल्ली, । भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में शुरू हो रहा पहला टेस्ट कई मायनों में खास है। जहां एक तरफ ये मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट कप्तान के तौर पर खेलते नजर आएंगे। लेकिन […]
क्या भारत तोड़ेगा ‘तिलिस्म
Post Views: 651 चौथा और निर्णायक टेस्ट आजसे, ३२ साल से ब्रिसबेन में अजेय रहा है आस्ट्रेलिया, चोटिल टीम इण्डिया गाबा में जीतकी गर्जनाको आतुर ब्रिसबेन (एजेन्सियां)। सिडनी में हार की कगार पर पहुंचकर मैच बचाने के साथ आस्ट्रेलिया का मानमर्दन करने वाली भारतीय टीम के सामने गाबा की जीवंत पिच पर चुनौती कड़ी होगी […]
Ind vs Eng: सॉफ्ट सिग्नल को लेकर मचा हल्ला, कप्तान कोहली ने कही अहम बात
Post Views: 628 खेल। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चौथा मुकाबला खेला गया। जिसे भारत ने 8 रनों जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। हालांकि, इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) के आउट होने के बाद से बवाल […]