- मुंबई,। महाराष्ट्र के पुणे से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ शिरोल ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट कर महाराष्ट्र सरकार पर खिलाड़ियों की खेल भावना को आहत करने का आरोप लगाया है। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र सरकार की शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक बैठक हुई थी।
बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने अपनी कारों को स्पोर्ट्स ट्रैक पर ही पार्क कर दिया जबकि मीटिंग हॉल वहां से मात्र 15 कदम की दूरी पर था। कारों को वहां भी पार्क किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने कारों की पार्किंग के लिए स्पोर्ट्स ट्रैक को ही चुना। उन्होंने आगे कहा कि मीटिंग हॉल तक जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग करने की भी सुविधा थी। इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील छत्रपाल और राज्य मंत्री अदिति एस तटकरे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस घटना ने खिलाड़ियों की खेल भावना को ठेस पहुंचाई है।