मनोरंजन

शाहरुख ने किया न्यू ईयर विश, बोले- 2021 में बड़े पर्दे पर मिलेंगे


शाहरुख खान ने अपने फैन्स के लिए न्यू ईयर 2021 की शुभकामनाओं के साथ एक नया वीडियो पोस्ट कर दिया है. इसी वीडियो के साथ उन्होंने आखिरकार हिंट दे दिया है कि वह बड़े पर्दे पर इस साल नजर आएंगे. शाहरुख खान ने एक दिन लेट अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम उनके साथ नहीं है और वह खुद ही सबकुछ कर रहे हैं। शाहरुख खान अपने वीडियो में नाईट सूट पहने बैठे हैं. वह कहते हैं- साल 2020 सभी के लिए बुरा रहा. मैं मानता हूं कि जब कोई अपनी जिंदगी में बहुत नीचे गिर जाता है तो उसके पास एक ही रास्ता होता है और वो है ऊपर उठाना. मैं दुआ करता हूं कि 2021 सभी के लिए बढिय़ा रहे।