गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने ब्रिज हादसे के गुनहगारों की धर-पकड़ तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि इस हादसे के बाद पुलिस ने सोमवार को 9 लोगों को हिरासत में लिया था। इन सभी लोगों से इस हादसे को लेकर पूछताछ की गई थी। अब यह खबर सामने आ रही है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले जिन 9 लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर सामने आई थी उनमें पुल के प्रबंधक और रखरखाव पर्यवेक्षक शामिल हैं। इसके अलावा पुल के प्रबंधन से जुड़े तमाम लोगों से भी पूछताछ की बात सामने आई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, 2 टिकट क्लर्क, 3 सिक्योरिटी गार्ड और 2 रिपेयरिंग कांट्रेक्टर शामिल हैं। गुजरात में मोरबी शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में रविवार को झूला पुल टूटने से मच्छू नदी में गिरने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अन्य कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी भी नदी में लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मच्छू नदी पर बना झूलता पुल कल शाम अचानक टूट गया, जिसके कारण कई लोग नदी में गिर गए। इसके बाद वहां कोहराम मच गया था। रविवार को हादसे के बाद सोमवार को भी राहत कार्य चल रहा था। मोरबी ब्रिज के धाराशायी होने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। यह पुल पिछले कुछ महीनों से बंद था। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत की गई थी। हादसे से महज 5-7 दिन पहले ही यह ब्रिज आम लोगों के लिए खोला गया। आखिर मरम्मती के बाद यह पुल इतनी जल्दी कैस टूट गया? यह भी कहा जा रहा है कि इस पुल पर 100-150 लोगों के आने की क्षमता है लेकिन इसपर रविवार को 400-500 लोग पहुंचे थे। आखिर किसने इतने लोगों को इस पुल पर आने की इजाजत दी है। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। एसआईटी इस मामले में अपनी जांच भी शुरू कर चुकी है। ऐसी आशंका है कि अभी इस मामले में कई अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Related Articles
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों से PM मोदी बोले-आपने एक टीम की तरह काम किया
Post Views: 505 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों एवं कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभान्वितों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम ने कोविड वॉरियर्स की बातों को सुना। पीएम ने कहा कि उन्होंने टीकाकरण अभियान में देखा कि डॉक्टर, नर्स और अन्य लोगों ने एक […]
23-24 सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
Post Views: 402 वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर के अंत में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने की उम्मीद है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे की तैयारियां चल रही हैं। घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने कहा कि कार्यक्रम […]
पंजाब: पीएम मोदी पंजाब में डेरा ब्यास पहुंचे, बाबा गुरिंदर से कर रहे हैं गुफ्तगू
Post Views: 594 , अमृतसर/जालंधर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंच गए हैंं। वह राधा स्वामी संप्रदाय के डेरा ब्यास पहुंचे हैं। उनका जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से डेरा ब्यास रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह […]