वाराणसी

शिक्षकों ने की बीएसए से मुलाकात, विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग


वाराणसी।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला अध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए इनके निस्तारण की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों कोअनुग्रह राशि देने के लिए शासन द्वारा जो सूची जारी की गई है उसमें जनपद के चार शिक्षक का नाम कार्यालय को पत्रावली उपलब्ध कराने के बाद भी शामिल नहीं है। पिछले 22 से प्रोन्नत वेतनमान लंबित है। सावन सोमवार को अवकाश दिया जाए। बीएसए ने इस पर काररवाई करने का आश्वासन दिया। वही प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से शिक्षकों की जो भी वार्षिक प्रविष्ठियां सेवा सत्यापन एवं वेतन वृद्धि की होती है वह रूटीन में हर साल नहीं की जाती है जिससे बड़ी समस्याएं आती हैं उसे खंड शिक्षा अधिकारियों से करवाने का कष्ट करें जिसको बीएसए ने स्वीकार करते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश कर दूंगा।
प्रतिनिधिमंडल ने जिले के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण एवं समायोजन की मांग किया जिस पर बीएसए ने कहा कि शासन की नीति शीघ्र घोषित होने वाली है इस पर तत्काल काररवाई करूंगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय, जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद, महिला विंग की अध्यक्ष डॉक्टर रमा रुखैयार, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल, ज्योति प्रकाश, गोपेश यादव, आशा पाठक, जिला मंत्री राजन सिंह, सुधारानी, जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी, प्रतिमा सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी शशि भूषण त्रिपाठी, प्रशांत मोहनगिरी, अमिताभ राय, कृष्ण कुमार गुप्ता,अनिल कुमार,जगदीश वर्मा,बाल योगेश्वर सिंह शामिल रहे।