- नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर के भाषण से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी हुई। गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह दस बजे मीडिया को संबोधित किया। यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 266.09 अंक या 0.55 प्रतिशत उछलकर 48,519.60 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी 81.45 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14,577.95 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और एचयूएल लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 465.01 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,253.51 पर और निफ्टी 137.65 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,496.50 पर बंद हुआ था।