पटना

शेखपुरा: एक चिकित्सक के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर के बाद सभी अस्पतालों में विशेष सतर्कता बढ़ी


शेखपुरा (आससे)। सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज ने बरबीघा अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इस संबंध में सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि अभी कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक के नमूने की जांच आरटी पीसीआर से आना बाकी है। बताया गया कि सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद डॉक्टर ने स्वयं ही एंटीजन किट से जांच की यह भी बताया गया कि वह हाल ही में पटना में आयोजित डॉक्टर के स्वागत समारोह की एक बड़े कार्यक्रम में भाग लेकर यहां लौटे थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि बरबीघा रेफरल अस्पताल में तैनात डॉ मनीष नारायण एंटीजन किट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी आरटीपीसीआर जांच के नमूने भेजे गए हैं। इसे आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। इस बीच सदर अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के नमूने भी जांच के लिए लिए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने जिले के अन्य सरकारी अस्पताल में भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

इसके पूर्व जिले के सदर प्रखंड के कैथवा और पचना गांव से भेजे गए 23 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट पटना से अभी तक नहीं आने के बारे में भी सिविल सर्जन ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसे स्वास्थ विभाग के पोर्टल पर लोड किया जाएगा। इस बीच उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क प्रयोग करने भीड़भाड़ से बचने और टीका लगाने की अपील की है।