पटना

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 344 नये कोरोना संक्रमित, पटना में 160


पटना। बिहार में आज कोरोना के 344 नए मामले सामने आएं हैं। तो वही एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1385 हो गयी है। सबसे ज्यादा मरीज फिर पटना में मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या गया में भी अधिक है। पटना में कुल 160 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। वही गया में 88 नए मरीज मिले हैं।

रविवार को बिहार में कुल 352 नए मामले सामने आए थे। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 1074 थी। पटना में रविवार को 142 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे वही गया में 110 नए मरीज मिले थे। रविवार और सोमवार के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो पटना में आज केस बढ़ा है जबकि गया में मामले आज कुछ सामने आया है।

पटना में एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के मामले बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार के अन्य जिलों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो सोमवार को अररिया में 3, औरंगाबाद में 2, बेगूसराय दरभंगा और भागलपुर में 7-7, बांका 1, पूर्वी चंपारण 1, गोपालगंज 2, जहानाबाद 4, खगड़िया 2, किशनगंज 1, लखीसराय 5, मधेपुरा 3, मधुबनी 1, मुंगेर 9, मुजफ्फरपुर 11, नालंदा 2, नवादा 3, रोहतास 1, सहरसा 5, समस्तीपुर 2, शेखपुरा, शिवहर और सीतामढ़ी 1, सीवान 3, सुपौल 1, वैशाली 2, पश्चिम चंपारण 4 और अन्य राज्य से आए 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 24 घंटे में कुल 1 लाख 18 हजार 144 सैम्पल की जांच हुई।