Latest News खेल

 श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला


  •  भारत श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज है. टीम इंडिया ने पहला मैच शानदार तरीके से 7 विकेट से जीता था. इससे टीम के पास 1-0 की बढ़त है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए, वहीं श्रीलंका की टीम चाहेगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए, ताकि सीरीज का फैसला आखिरी मैच में हो. देखना होगा कि श्रीलंका पलटवार कर पाती है या नहीं. वहीं ये भी दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पहले ही मैच वाली होगी या इसमें कुछ फेरबदल देखने के लिए मिलता है.