Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में 41 पाकिस्तानी कैदी दोषी करार,


  • इस्लामाबाद : इस्लामाबाद की एक अदालत ने श्रीलंका में ड्रग तस्करी के मामलों में सजा पाए 41 पाकिस्तानी कैदियों से संबंधित एक मामले में आंतरिक सचिव को तलब किया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने मंगलवार को आंतरिक मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी कि क्या पाकिस्तान और श्रीलंका के मादक द्रव्य विरोधी कानूनों में समानता है। द न्यूज इंटरनेशनल नो डिप्टी अटॉर्नी जनरल राजा खालिद के हवाले से बताया, “कैदियों के मामलों को एंटी-नारकोटिक्स फोर्स मैजिस्ट्रेट के पास भेजा गया था।”

उन्होंने कहा कि पंद्रह मामले मजिस्ट्रेट शाइस्ता कुंडी को भेजे गए जबकि अन्य 26 को दूसरी अदालत में भेजा गया। अदालत ने इस विषय पर गृह सचिव को तलब किया और मामले की सुनवाई 24 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। डॉन के मुताबिक, कैदियों को पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाया गया था। 2004 में पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय कैदी स्थानांतरण समझौते (पीटीए) के तहत पिछले सात वर्षों में प्रत्यावर्तन का यह पहला मामला था।