वाशिंगटन, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत ने कहा कि जमीनी सबूत बताते हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की ओर बढ़ रहा है। अमेरिका का कहना है कि रूस यूक्रेन सीमा से सेनाएं हटाने का झूठा दावा कर रहा है। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का कहना है कि रूस ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों को हटाने के बाजाए सात हजार सैनिकों को और बढ़ाया है। सनद रहे नाटो सहयोगियों ने भी ऐसे ही सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
अमेरिका का कहना है कि रूस के इस दावे के कोई सबूत नहीं हैं कि वह अपनी सेनाएं वापस बुला रहा है। दरअसल रूस के रक्षा मंत्रालय ने कुछ तस्वीरें जारी करके सेना और हथियारों को ट्रेनों पर लोड करते हुए दिखाया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि वह सेनाओं को वापस बुला रहा है। रूस के इस दावे को लेकर नाटो और यूक्रेन की ओर से संदेह जताया गया था। अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन की सीमा पर रूस लगातार अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा रहा है। यही नहीं कई सैनिक तो जल्द ही मौके पर पहुंचे हैं।
अमेरिका के साथ साथ नाटो के सहयोगी देशों ने रूस पर दुनिया को गुमराह करने का आरोप लगाए हैं। नाटो के सहयोगी देशों ने आरोप लगाया है कि उसने कुछ सैनिकों के लौटने का झूठा दावा किया है। नाटो सहयोगियों का कहना है कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास सैनिकों की तैनाती को और बढ़ाया है। इस प्रकार अमेरिका और नाटो सहयोगियों के नए दावे से तनाव घटने की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सनद रहे कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर रखा है। नाटो देशों का कहना है कि वे किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं।