Latest News करियर राष्ट्रीय

एक से डेढ़ महीने के लिए आगे बढ़ाई गई NEET-MDS की परीक्षा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी


नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने इस साल होने वाली नीट-एमडीएस (NEET-MDS) परीक्षा को एक से डेढ़ महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि NEET-MDS 2022 की तिथि को 4-6 सप्ताह बढ़ाया जा रहा है। NEET-MDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा करने की तारीख भी इस साल 31 मार्च के बजाय 31 जुलाई तय की गई है। इसमें अब चार महीने की सहूलियत दी गई है।

इससे पहले नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा NEET PG 2022 के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कटआफ तिथि बढ़ा दी गई थी। NEET PG 2022 के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कटआफ तिथि अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। आधिकारिक अधिसूचना को उम्मीदवार natboard.edu.in पर देख सकते हैं।

वहीं, कोरोना महामारी संबंधी कारणों से NEET MDS 2021 बैच भी समय पर शुरू नहीं हो सका है और इसलिए पिछले साल नवंबर में ही अपना सत्र शुरू किया। इसके लिए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि दोनों बैचों (2021 और 2022) को एक साथ रखने से प्रबंधन पर भी दबाव बनेगा।