- नई दिल्ली आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट लिए थे और पहली पारी में काफी कठिन मौके पर टीम के लिए 21 रन बनाए थे। अब सचिन तेंदुलकर ने काइल जैमीसन के बारे में कहा है कि, वो क्रिकेट की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छूएंगे। 29 साल के जैमिसन ने साल 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने पांच बार फाइल विकेट हॉल लेने का कमाल किया है और इससे जाहिर होता है कि वो कितने काबिल हैं। सचिन तेंदुलकर को जैमीसन के बारे में लगता है कि वो दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बनेंगे।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, काइल जैमीसन एक शानदार गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड की टीम के लिए बेहद उपयोगी ऑलराउंडर हैं। वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में से एक बनने जा रहे हैं। सचिन ने कहा कि, जब मैंने जैमीसन को पिछले साल न्यूजीलैंड में देखा था तब उन्होंने मुझे बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी में 31 रन देकर पांच विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दूसरी बार भारत के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था।