रामनगर और सारनाथ में दर्दनाक हादसा, परिवार वालों में मचा कोहराम
रामनगर और सारनाथ थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में बीटेक के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे से मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया। टेंगरा मोड़ के समीप मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर बुधवार को दोपहर में ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बी टेक के छात्र की बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वह सोनभद्र से मोटरसाइकिल से अपने चाचा के साथ सारनाथ परीक्षा देने के लिए जा रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के रॉबट्र्सगंज के अंबेडकरनगर बरवन निवासी अधिवक्ता अशोक दुबे का पुत्र आशुतोष दुबे २५ वर्ष मोटरसाइकिल से अपने चाचा विकास दुबे ३० वर्ष के साथ सारनाथ परीक्षा देने जाने के लिए घर से निकला था। दोपहर में टेंगरा मोड़ की समीप पहुंचने पर वह ट्रक चालक की लापरवाही से उसकी चपेट में आ गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि इस दुर्घटना में उसका चाचा बाल-गबाल बच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर उसके परिजन पहुंच गए। उसकी मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। सभी दहाड़ मारकर रोने लगे। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता सोनभद्र कचहरी में अधिवक्ता हैं। इसके साथ ही उसने ट्रक को चालक समेत अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने उसके परिजनों की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इसी क्रम में सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग स्थित दुर्गानगर कालोनी में बुधवार को अपराहृन सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी बैक करते समय पीहू तीन वर्ष घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया। घायल पीहू को उसका पिता जितेन्द्र सोनकर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान पीहू की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृत पीहू उसी कालोनी का निवासिनी थी।