Uncategorized

सड़क दुर्घटनाओंमें खिलाड़ी समेत दो की मौत


विरोधमें चक्काजाम, गोइठहा रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा, दो अन्य घायल
लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्रके गोइठहा रिंग रोड पर हुई सड़क दुर्घटनामें कबड्डïी खिलाड़ी समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पूर्वाह्नï दुर्घटनासे आक्रोशित क्षेत्रीय लोगोंने घटना स्थलपर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) और लालपुर पाण्डेयपुर थाना प्रभारी मौकेपर पहुंच कर लोगोंको समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। जानकारीके अनुसार बनियापुर निवासी दिलीप कुमार यादव कबड्डïीका नेशनल खिलाड़ी था। वह बुधवारकी रात्रिमें दिलीप कुमार यादव की बाइकसे संदहाकी ओरसे रिंगरोड पकड़कर गोइठहा सर्विस लेनसे उतरकर बनियापुर स्थित घर जा रहे थे। वह गोइठहा रिंग रोडके पास पहुंचा तभी घने कोहरेके चलते अज्ञात वाहनकी टक्करसे बाइक अनियंत्रित खड़ी ट्रकमें जा भिड़ी। इस हादसेमें कबड्डïी खिलाड़ी की मौत हो गयी। मृत दिलीप जौनपुरमें किसी कालेज और बनियापुरमें बने कबड्डïी फील्डपर बच्चोंको प्रशिक्षण देता था। मृतक को दो पुत्रिया हैं। पुलिसने शवको कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया। इस हादसेसे मृतकके परिवारमें कोहराम मच गया। इसी क्रम गहनी मुर्दहा (चोलापुर) निवासी विनोद राम (३० वर्ष) गुरुवारको पूर्वाह्नï अपने गांवके ही कुल्ल्ूरामके साथ आशापुरमें पेटिंगके कारखानेमें काम करनेपर से निकला था। विनोद गोइठहा रिंग रोगके पास पहुंचा तभी गिट्टïी लदी पिकअप ने साइकिल सवारोंको जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसेमें विनोद रामकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कुन्नू और चुप्पेपुर (शिवपुर) के नारायण पटेल गंभीर रूपसे घायल हो गया। दुर्घटनाके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिसने घायलोंको बीएचयू के ट्रामा सेन्टरमें भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बतायी गयी है। दुर्घटनासे आक्रोशित क्षेत्रीय लोगोंने शवको घटना स्थलपर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस अधिकारीने क्षेत्रीय लोगोंको समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिसने शवको कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया।