- नई दिल्ली भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से कहा, सरकार आपको जवाब देना चाहती है। लेकिन आप लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। यहां जनता ने आपको चुनकर भेजा है। जनता के हित के मुद्दे उठाने चाहिए. लेकिन आप सरकार को सुनना ही नहीं चाहते हैं। लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. उधर शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांसद संसद के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हंगामे की वजह से राज्यसभा में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया। बैठक शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू शून्यकाल के तहत बीजेपी सदस्य सुशील कुमार मोदी का नाम पुकारा और उनसे उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा। लेकिन इसी बीच कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों को लेकर दिए गए अपने नोटिसों का जिक्र किया।