सम्भल, । UP Vidhan Sabha Election 2022 : मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी जिलाउर्रहमान बर्क ने शुक्रवार की देर रात समर्थकों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की। कोरोना नियमों के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पुलिस के सामने ही समर्थकों ने आतिशबाजी की। इस मामले में पुलिस ने प्रत्याशी समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले असमोली से भाजपा व सपा प्रत्याशी और गुन्नौर से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
सम्भल लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क को मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से सपा ने प्रत्याशी बनाया हैं। सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क शुक्रवार की देर रात लखनऊ से सम्भल लौटे तो प्रत्याशी व उनके समर्थक भारी संख्या में चन्दौसी चौराहे पर पहुंच गए। जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की। जबकि उस समय पुलिस भी वहींं पर मौजूद थी। इस दौरान समर्थकों ने कोरोना व आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया। मास्क भी नहीं लगा रखे थे। इस दौरान गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाला गया।