Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

सपा नेताओं से अखिलेश यादव ने की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील


  • पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की बैठक में अखिलेश ने सभी पार्टी नेताओं से कहा कि कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा.

Akhilesh Yadav on Corona Vaccine: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी नेताओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वे इस वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क रहें. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी राज्य मुख्यालय में हुई पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की बैठक में अखिलेश ने सभी से टीका लगवाने की अपील की.

अखिलेश ने सभी पार्टी नेताओं से कहा कि कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा. गौरतलब है कि गत जनवरी में जब कोविड-19 का टीका आया था तब अखिलेश ने कहा था कि उन्हें डॉक्टरों पर तो भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं और वह ‘बीजेपी की वैक्सीन’ नहीं लगाएंगे.