नयी दिल्ली। सोमवार को सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को सुबह सोना फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 40 रुपए की गिरावट के साथ 48,685.00 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, इसके उलट चांदी में तेजी देखने को मिली है। मार्च का फ्यूचर ट्रेड 260.00 रुपए की तेजी के साथ 65,024.00 रुपए के लेवल पर था।
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां गोल्ड के रेट्स में तेजी देखने को मिल रही है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 1.61 डॉलर की तेजी के साथ 1,828.99 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। इसके अलावा चांदी करीब 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 24.86 डॉलर के लेवल पर नजर आ रही थी।
गोल्ड में पिछले सालों की तर्ज पर 2021 के दौरान भी बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इस साल गोल्ड 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सोने में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान हर सेक्टर में मंदी का रुख बना हुआ था। इस दौरान सोना-चांदी की कीमतें हर दिन आसमान छू रही थीं। लॉकडाउन में ढील के बाद जब आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ, तब भी लोग गोल्ड को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मानकर निवेश कर रहे थे। ऐसे में अगस्त 2020 को सोना और चांदी की कीमतों ने अपना सर्वोच्च स्तर छुआ। इसके बाद जैसे-जैसे हालात सुधरते गए, वैसे-वैसे निवेशकों ने निवेश के दूसरे विकल्पों का रुख भी करना शुरू कर दिया। कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें भी आने लगीं। इससे दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उठापटक का दौर शुरू हो गया। अगस्त 2020 से अब तक गोल्ड की कीमतों में 7,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी भी अपने सर्वोच्च से 12,500 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा गिर चुकी है।