•पीत वस्त्र में महिलाओं-युवतियों ने निकाली अलौकिक कलश यात्रा, सर्व कल्याण और शांति हेतु सिर पर कलश संग गांव का किया गया भ्रमण
धार्मिक आयोजन से गुंजायमान हुआ गांव, श्रद्धा भक्ति में रमा समूचा क्षेत्र, कथा में प्रवचन से होगा ऊर्जा और ज्ञान का संचार
कोइरौना (भदोही)। क्षेत्र के कुडीखुर्द में शुक्रवार को पांच दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। पीत वस्त्र धारण किये सैकड़ों की संख्या में महिलाओं आदि ने कलश यात्रा निकाली। सिर पर कलश लिए महिलाओं युवतियों ने समूचे गांव का गाजे-बाजे संग भ्रमण किया। कार्यक्रम में शांति कुंज हरिद्वार से पधारे पं सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे सनातन संस्कारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रज्ञा पुराण हमें वैदिक धर्म के साथ जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करता है।