Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए पीएम मोदी ने भूटान को धन्यवाद दिया


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सर्वोच्च नागरिक अवार्ड के लिए भूटान के राजा को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत हमेशा अपने सबसे करीबी दोस्तों और पड़ोसियों में से एक के रूप में देश को संजोएगा और हर संभव तरीके से इसकी विकास यात्रा का समर्थन करना जारी रखेगा।

मोदी ने पड़ोसी देश को उसके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि वह सतत विकास के अपने अद्वितीय माडल और जीवन के गहन आध्यात्मिक तरीके के लिए भूटान की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘क्रमिक ड्रुक ग्यालपोस – महामहिम राजाओं – ने राज्य को एक विशिष्ट पहचान दी है और पड़ोसी मित्रता के विशेष बंधन को पोषित किया है जिसे हमारे राष्ट्र साझा करते हैं।’

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि ‘महामहिम ने सर्वोच्च नागरिक अवार्ड के लिए मोदीजी (नरेंद्र मोदी) का नाम, ‘आर्डर आफ द ड्रुक ग्यालपो’ के लिए सुनाया। इसपर मोदी जी ने कहा, ‘धन्यवाद, ल्योनचेन पीएम भूटान! मैं इस गर्मजोशी भरे अंदाज के लिए गहराई से प्रभावित हूं और महामहिम भूटान के राजा के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने भूटानी भाई और बहनों से अत्यधिक प्यार और स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है और इस अवसर पर मैं उन सभी को भूटान के राष्ट्रीय दिवस के शुभ अवसर पर बधाई देता हूं। बता दें कि मोदी को विदेशों से मिले पुरस्कारों की लंबी सूची में भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी अब शामिल हो गया है।