पटना

सहरसा: जिलाधिकारी ने कोरोना मामलों की अद्यतन रिपोर्ट विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा की जारी


सहरसा (आससे)। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोरोना मामलों की अद्यतन रिपोर्ट विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया 30 अप्रैल को सहरसा में 361 नये कोरोना संक्रमण के मामले पाये गये थे। साथ ही साथ 282 वैसे कोरोना संक्रमित मरीज जिनका इलाज चल रहा था, स्वस्थ (रिकभर) हो गये और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया 9 मार्च से अभी तक जिले में कुल 4821 कोरोना संक्रमण के मामले पाये गये हैं। जिनमें 2461 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 25 लोगों को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थान मधेपुरा मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है और जिले में कोरोना से कल हुई एक मृत्यु के बाद जिले में अबतक कुल 13 लोगों की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि हुई है। इस प्रकार आज के दिन जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2322 है जिनका इलाज होम आइसोलशन एवं डेडिकेटेड कोविड सेंटरों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि 1 मार्च 2021 से अबतक जिले में कुल 83359 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 5.78 प्रतिशत मामले पाजिटिव पाये गये हैं। जिले में अभी 623 कंटेनमेंट जोन हैं जिनमें से 287 शहरी एवं 336 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया बीते दिन 1441 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज एवं 1018 लोगों को दूसरी डोज दी गयी है, इस प्रकार अब तक जिले में कुल 114647 लोगों को पहला डोज एवं 20371 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा जिले में प्रतिदिन ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में संक्रमण को नियंत्रित (कंट्रोल) करने के लिए हम लोगों को सावधानी बरतने की आवश्कयकता है। उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने पर बल देते हुए कहा लोग भीड़-भाड़ से बचें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। आवश्यक होने की स्थिति में मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, काम खत्म होने के बाद तुरंत अपने घरों में जायें। अभी व्यक्तिगत सावधानी की बहुत अधिक आवश्यकता है, आपलोग सावधान रहेंगे तभी हमलोग करोना संक्रमण को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे।

अपने अनुरोध में कौशल कुमार ने कहा यदि आपमें कोरोना के कोई शुरुआती लक्षण जैसे- खांसी, बुखार, सर्दी दिखे तो इसे हल्के में न लें, यथाशीघ्र नजदीकी कोविड टेस्ट सेन्टरों में अपना कोविड टेस्ट करवायें ताकि इसकी पुष्टि हो सके कि ये लक्षण आपमें कोरोना से है या नहीं। यदि कोरोना से है तो ससमय इसका इलाज कर सकें। इस प्रकार ससमय टेस्टिंग एवं ससमय पुष्टि बहुत जरूरी है इलाज कर आपकी जान बचाने के लिए। अंत में जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध किया ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। वर्तमान समय में आपका सावधान रहना आवश्यक है।