१४४ मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद
मंदिर, मस्जिद, माल, दूकानों समेत सार्वजनिक स्थानों से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने उनके कब्जेसे चोरी के १४४ मल्टीमीडिया मोबाइल फेान बरामद किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैण्ट) अभिमन्यु मंागलिक ने सोमवार को थाना कैण्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत मंल यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस गैंग को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच और कैण्ट पुलिस की टीम गठित की गयी थी। पुलिस टभ्म ने सुरागरसी करके सोमवार को पाण्डेयपुर हनुमान मंदिर के पास छापा मारकर दो नाबालिग समेत तीन चोरों को धर दबोचा जबकि एक शातिर चोर छापे की काररवाई के दौरान भाग निकला। तलाशी में उनके कब्जेसे १४४ मोबाइल फोन बरामद हुआ। जो शहर के विभिन्न स्थानों से चुराये गये थे। सीओ कैण्ट ने बताया कि उक्त गिरोह चोरी का मोबाइल फोन नेपाल, बंगलादेश और अन्य सुदूर राज्यों में बेचना स्वीकार किया है। गिरफ्तार चोरों में सिगरा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी ओमप्रकाश गिराी तथा दो नाबालिग चोर शामिल हैं। जबकि मौके से फरार श्रवण महतो उर्फ मोकामा झारखण्ड का निवासी है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम कैण्ट थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।