पटना

सासाराम: डीएम ने किया ईभीएम वेयर हाउस का निरिक्षण


सासाराम (आससे)। निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक आशिष भारती द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित ई भी एम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप प्रत्येक माह सामान्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीन माह पर ईभीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक  द्वारा किया जाता है।

ज़िले में एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं।  पुराने वेयरहाउस में एम2 और एम3 मॉडल के बीयु/सीयु/भीभी पैट संधारित हैं जबकि नए वेयरहाउस में एम3 मॉडल के आधुनिकतम बीयु/सीयु/भीभी पैट संधारित हैं। साथ ही जिलाधिकारी  द्वारा आरक्षी अधीक्षक की उपस्थिति में, अग्निशमन यंत्रों का मॉक ड्रिल भी फायर अफसर से कराया गया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। मौके पर उप निर्वाचन आयुक्त सत्य प्रीय सहीत क़ई उपस्थित थे।