सासाराम (आससे)। रोहतास एसपी आशिष भारती ने बताया कि जिले मे सख्ती के साथ वाहन और मास्क चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और अंचल निरीक्षक को भ्रमणशील रहने के साथ लाॅकडाउन का पालन कराने का निर्देश पहले ही दिया गया है। जिससे बेवजह लोग नही घुमे, बिना हेमलेट के बाईक चलाने, बिना मास्क लगाये और बेवजह घुमने वालो से फाईन भी वसुला जा रहा है। जरूरत होने पर ही लोग घरो से बाहर निकले। उन्होंन बताया की पूरे जिले मे कड़ाई के साथ लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है। चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। पू
रविवार को सासाराम मे चलाये गये चेकिंग अभियान मे 57000 रूपया फाईन वसुला गया, उन्होंन बताया की सासाराम और बिक्रमगंज स्थित सबजी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है ताकी एक जगह पर भीड ना इक्ठा हो सके। लाॅकडाउन का पालन कराने के लिय पुलिस-प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। हर हाल मे इसका कड़ाई के साथ पालन होगा।