कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने संबोधन दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन, कृषि कानून, कोरोना वायरस पर बात की. इसके साथ उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वह यह भी बोले कि विपक्ष को किसानों को समझना चाहिए था क्योंकि विपक्षी नेता खुद कई बार कृषि सुधारों का समर्थन कर चुके हैं. पीएम ने यह भी कहा कि पंजाब के किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने फिर दोहराया कि MSP आगे भी जारी रहेगा.