Latest News नयी दिल्ली पंजाब मनोरंजन

सिद्धू मूसेवाला का गाना एसवाईएल यूट्यूब ने किया इंडिया में बैन, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन


नई दिल्ली, : लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने एसवाईएल पर यूट्यूब ने भारत में रोक लगा दी हैl उन्होंने ऐसा केंद्र सरकार की शिकायत पर किया हैl

सिद्धू मूसेवाला का गाना सतलज यमुना लिंक नहर पर आधारित है

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला का गाना सतलज यमुना लिंक नहर पर आधारित हैl इसे लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच पिछले 40 वर्षों से विवाद चल रहा हैl इस गाने के चलते उस विवाद में और बढ़ोतरी होने का अंदेशा थाl इसे देखते हुए भारत सरकार ने यूट्यूब से इस गाने की शिकायत की थीl इसके बाद यूट्यूब ने कदम उठाते हुए भारत में इस गाने पर रोक लगा दी हैl अब इसपर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैl

सिद्धू मूसेवाला के गाने को हटाने के बाद ट्विट्टर पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे है

ट्विट्टर पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैl एक ने लिखा है, ‘सिद्धू मूसेवाला का गाना उनके निधन के बाद रिलीज हुआ थाl इसे अब यूट्यूब ने हटा दिया हैl’