Latest News उत्तर प्रदेश करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP Police Recruitment 2023 हाईब्रिड मोड में होगी उत्तर प्रदेश पुलिस में 52699 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा


: उत्तर प्रदेश पुलिस में 52 हजार सिपाही (Constable) की भर्ती के लिए तैयारियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन हाईब्रिड मोड में कराने की तैयारी की जा रही है। हाईब्रिड मोड के अंतर्गत यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईब्रिड में उम्मीदवारों को क्वेश्चन पेपर तो कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित होगा लेकिन इसके उत्तर को उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में भरना होगा।

माना जा रहा है कि UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन हाईब्रिड मोड में करने का निर्णय नकल माफियाओं और सॉल्वर गैंग से बचने के लिए लिया है। इस मोड में परीक्षा शुरू होने के समय पर ही क्वेश्चन पेपर ऑनलाइन प्रदर्शित होने से पेपर लीक होने की संभावना नहीं होगी। बता दें कि विभिन्न परीक्षाओं में केंद्र और प्रिंटिंग प्रेस की मिलीभगत से पेपर लीक होने के मामले सामने आते रहे हैं। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस में 52 हजार सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन हाईब्रिड मोड में कराने का निर्णय लिया है।

यूपी रोजगार मिशन द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी के चयन हेतु टेंडर 15 जुलाई 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। चयन हो जाने के बाद UPPRPB यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना जारी करेगा। दूसरी तरफ, प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जुलाई 2024 तक पूरी कर लिया जाना है।